शिवपुरी
WISDOM HIGHT SCHOOL के प्रिंसिपल ने टीचर के साथ किया कई बार बलात्कार, फिजिकल पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। दिनांक 05.05.2025 को फरियादिया निवासी खिन्नी नाका शिवपुरी ने एक टाईप सुदा आवेदन प्रस्तुत कर आरोपी अनिल कुमार उपाध्याय प्रिंसिपल WISDOM HIGHT SCHOOL शिवपुरी के खिलाफ बेहोश कर उसके साथ गलत काम (बलात्कार) करने एंव अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार गलत काम किया व जान से मारने की धमकी देने सबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना फिजीकल पर अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 64(2) (M) ,351 (3), 123,79 बी. एन. एस का कायम कर विवेचना में लिया गया
थाना फिजिकल पुलिस ने दिनांक 06.05.2025 को आरोपी अनिल कुमार उपाध्याय पुत्र श्री श्यामविहारी उपाध्याय उम्र 47 साल निवासी राजीव नगर थाना कोतवाली शिवपुरी को गिरफ्तार किया।