VEDA INSTITUTE बैराड़ की छात्रा ने किया नाम रोशन, जिले में पाया तीसरा स्थान, बच्चों ने English में 98 स्कोर किए

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के एक छोटे से नगर बैराड़ में 10वी की छात्रा ने जिले में स्थान प्राप्त कर नगर और जिले का नाम रोशन किया है जिसका श्रेय बैराड़ में संचालित कोचिंग वेदा इंस्टिट्यूट के संचालक विवेक व्यास को जाता है। वेदा में पढ़ने वाली महक पराशर ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है और इंग्लिश में 98 अंक मिले हैं। महक के अलावा मिन्की यादव और नितिन सोनी ने भी इंग्लिश के पेपर में 98 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा कई बच्चों ने इंग्लिश में 85+ अंक प्राप्त किए हैं।
छात्रों का इतना अच्छा रिजल्ट देखा तो हमने वेदा इंस्टिट्यूट के संचालक विवेक सर से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी क्लास ऑफलाइन और ऑनलाइन यूट्यूब पर दोनों तरह से संचालित की जाती है। आज दिल्ली और इंदौर में जिस आधुनिक विधि से छात्रों को पढ़ाया जाता है वही आज हम बैराड़ में पढ़ा रहे हैं। बच्चे क्लास में मन लगाकर पढ़ते हैं अगर उन्हें कहीं कोई डाउट रहता है तो वो ऑनलाइन क्लास देखकर क्लियर कर लेते हैं, इसके अलावा हमारी कोचिंग पर रेग्युलर टेस्ट का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों की तैयारी और निखर कर सामने आती है हमारे यहां आधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है जहाँ बच्चे सेल्फ स्टडी कर सकते हैं और वहां उपलब्ध किताबें भी पढ़ सकते हैं।
और बताया कि हमारे यहां हर क्लास में बच्चों की संख्या सीमित रखी जाती है जिससे कि हर बच्चे पर ध्यान दिया जा सके। इसके अलावा बच्चा कोचिंग में कैसी पढ़ाई कर रहा है इसका रिपोर्ट कार्ड पेरेंट्स को दिया जाता है और समय-समय पर पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार हम बैराड़ जैसी छोटी जगह पर बच्चों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही सभी सफल हुए छात्रों को बधाई दी।