SP शिवपुरी का New Year Gift: पुलिस ने गुम हुये 73 मोबाइल खोज कर लोगों को किये सुपुर्द

शिवपुरी। आज दिनांक 02.01.2023 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के द्वारा शिवपुरी शहरवासियों के गुम हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों को वितरित किये है।
जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे , उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद, सायबर सेल प्रभारी उनि मुकेश दुबौलिया एवं उनकी टीम ने गुम हुए मोबाइलों में से 73 मोबाइल कीमती लगभग 11.50 लाख के बरामद कर लिये हैं जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस किये गये , अपने मोबाइल वापस पाकर लोग वहुत प्रशन्न दिखे एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को धन्यबाद कहा।
सायबर सेल प्रभारी उनि मुकेश दुबौलिया एवं सायबर सेल टीम द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों एवं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान राज्यों से लोकल पुलिस की मदद लेकर एवं लोगों से संपर्क कर शिवपुरी मे खोये हुये मोबाइलों को कोरियर के माध्यम से बापस लाया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने सायबर टीम एवं इस कार्य मे लगे अन्य पुलिस कर्मियों की इस कार्य के लिये सराहना की है । जिन लोगों ने मोबाइल वापस प्राप्त किए उन्होंने पुलिस अधीक्षक एवं साइबर टीम को माला पहनाकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव ,रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, कंट्रोल रूम प्रभारी उनि(रे) विजेंद्र राजपूत, साइबर सेल प्रभारी उनि मुकेश दुबौलिया उपस्थित रहे।