मध्यप्रदेश

Serial Killer: रात में सो रहे 3 चौकीदारों की हत्या, सागर में सीरियल किलर का ख़ौफ, पुलिस ने जारी किया स्केच- Sagar News

सागर। इन दिनों मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक सीरियल किलर का खौफ फैला हुआ है। यह सीरियल किलर रात के समय सो रहे चौकीदार पर हमला कर देता है। इसमें अभी तक सागर जिले के अलग-अलग स्थानों पर 3 चौकीदारों की हमले में मौत हो चुकी है। इसके बाद भी पुलिस अभी तक इन हत्याओं को अंजाम देने वाले सीरियल किलर तक नहीं पहुंच सकी है।

सागर के कैंट थाना क्षेत्र में 27 अगस्त को कारखाने में रात में सो रहे चौकीदार के सिर पर आरोपी ने हथौड़े से हमला कर दिया था। जिसमें युवक की मौत हो गई। एक दिन बाद 29 अगस्त को आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई थी। बीते 30 अगस्त को मोती नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में रात में सो रहे चौकीदार पर फावड़े से हमला कर दिया। इलाज के दौरान 31 अगस्त को युवक की मौत हो गई।

इतनी हत्याओं के बाद भी सागर पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं हत्याओं को अंजाम देने के तरीके से लगता है कि हत्यारा कोई सीरियल किलर है। इस मामले में ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सागर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि फिलहाल इस नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी यह सब हत्यारे के पकड़े जाने और जांच के बाद साफ हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!