शिवपुरी
SBI, HDFC, ICICI, LIC, HDB सहित 16 कंपनियों में नौकरी करने का अवसर, रोजगार मेला 24 अप्रैल को

शिवपुरी। जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और शासकीय आईटीआई संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 24 अप्रैल को शासकीय आईटीआई शिवपुरी में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बेरोजगार युवक युवतियां भर्ती एवं अप्रेंटिशिप के लिए भाग ले सकते हैं, जिसमें विभिन्न निजी क्षेत्र की 15 कंपनियां भाग लेंगी। आवेदक अपने साथ रोजगार पंजीयन, समग्र आईडी, अंक सूची की छाया प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों की सूची देखें।