
भारत माता की जय के नारों के साथ बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली।
शिवपुरी। पूरे प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा। इस अभियान में जन जन की भागीदारी के लिए तिरंगा रैली निकाली जा रही हैं। स्कूली छात्र छात्राओं में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। छात्रावासों के बच्चे भी इस अभियान में शामिल हुए। मंगलवार को पोलो ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग के तहत संचालित छात्रावासों के बच्चे पोलो ग्राउंड पर एकत्रित हुए। देश भक्ति नारे के साथ हाथ में तिरंगा पकड़े हुए बच्चों ने अपने घरों में तिरंगा लगाने के साथ ही अन्य लोगों को भी तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
हाथों में तिरंगा लेकर बच्चों के साथ देशभक्ति नारे लगाते हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पोलो ग्राउंड से रैली के साथ निकले। यह रैली तात्या टोपे स्मारक पर जाकर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण करने और ऊर्जा संरक्षण के लिए ऊर्जा साक्षरता अभियान में अपनी भागीदारी करने के बारे में भी बताया गया।
लोक नृत्य के माध्यम से नशे से दूर रहने की नसीहत दी
कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति की दिशा में जागरूक करने के उद्देश्य से लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने लोक नृत्य के माध्यम से नशे से दूर रहने की नसीहत दी।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एसडीएम गणेश जायसवाल, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव, आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी क्षेत्रीय संयोजक महावीर जैन सहित छात्रावास अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.