Mobile में ऐप Download कराने के बाद एकाउंट से साफ किए 69,825 रुपये।

शिवपुरी। ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक ने कोतवाली थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमे युवक ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग एप से उसके पैसे वापिस करने के नाम पर उससे एक एप डाऊनलोड कराया और उसके मोबाइल से 69825 रुपये निकाल लिए।
शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी चंद्रभान सेन पुत्र राम सिंह सेन निवासी ग्राम दुल्हारा ने बताया कि उसने ऑनलाइन साईट से टिफिन बॉक्स मंगवाया था। जब टिफिन बॉक्स सहीं नहीं लगा तो टिफिन बॉक्स को रिर्टन किया था। जब युवक ने कंपनी के नम्बर पर संपर्क किया तो उनके कहने पर अपने रूपये वापिस लेने के लिये एक नम्बर पर कॉल किया तो उसने युवक को मोबाइल में एनिडेस्क मोबाइल ऐप डाऊनलोड करने का सुझाव दिया।
जिसके बाद एनिडेस्क का एक सीरियल नम्बर उसे देने के बाद मोबाइल का एक्सेस उसके हाथ मे आ गया। पहले वापिस किए टिफिन बॉक्स के पैसे तो उसके खाते आ गए। उसे लगा वापिस की टी शर्ट के पैसे भी आ जाएंगे। युवक ने देखा कि उसका एकाउंट जो कि सेंट्रल बैंक में है उससे रूपये अचानक कटने शुरू हो गये। पहले 4900 रुपये निकाले फिर किश्तों में कुल 69825 रूपये निकाल लिए।