शिवपुरी
Mobile नही दिलाया तो नाबालिग ने गटका जहरीला पदार्थ, जिला अस्पताल में भर्ती- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लालपुर में एक नाबालिग ने मोबाइल टूट जाने और परिजन से मोबाइल की मांग करने पर, जब उसे मोबाइल नही दिलाया तो नाबालिग ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार ग्राम लालपुर निवासी राहुल पुत्र बरजुर सिंह ठाकुर उम्र 17 साल का मोबाइल टूट गया था। किशोर ने घर पर मोबाइल दिलाने का बोला। जब परिजनों ने उसे मोबाइल नही दिलाया। तो किशोर ने आज दोपहर 2 बजे खेत पर जाकर जानवरों के जुआं मारने वाली दवाई पी ली। इसकी सूचना परिजनों को लगी तो उन्होंन किशोर को करैरा स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।