शिवपुरी

Instagram पर रील बनाकर जीतें पुरस्कार, 25 सितम्बर तक करें अपलोड- Shivpuri News

शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नागरिकों को पर्यटन से जोड़ने हेतु ऑनलाइन इंस्टाग्राम रील और टैग लाइन प्रतियोगता आयोजित की जा गई है। जिसके तहत रील और टैग लाइन 25 सितम्बर शाम 5 बजे तक अपलोड किए जा सकेंगे।

प्रतियोगिता संबंधी नियम के अंतर्गत रील और टैग लाइन शिवपुरी जिले के पर्यटन से संबंधित होनी चाहिए। रील 20-30 सेकंड की होनी चाहिए। टैग लाइन में अधिकतम 20 शब्द होना चाहिए। रील को आपको अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करना है और @datcc.shivpuri को टैग करना है। साथ ही इसकी जानकारी मेसेज के माध्यम से भेजना है। टैग लाइन को पिक्चर के रूप में अपलोड करनी है और @datcc.shivpuri को टैग करना है। किसी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क कर सकते है। आपके रील और टैग लाइन पर न्यूनतम 250 लाइक होने पर ही आपकी प्रविष्टि वैद्य मानी जायेगी। विजेताओं को आकर्षक उपहार दिये जायेंगे तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 27 सितंबर को टूरिस्ट वेलकम सेंटर शिवपुरी में आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!