शिवपुरी
HDFC बैंक के ATM को उखाड़ कर ले जाने की कोशिश, चोरों ने ATM के दरवाजे को तोड़ा

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां बीती रात कोलारस में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को चोरों ने चुराने का प्रयास किया जिसकी ख़बर पुलिस को रात गस्ती के दौरान लगी।
जानकारी के अनुसार कोलारस में एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया चोरों ने रात में पहले एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे किया जिससे कैमरे में कुछ रिकॉर्ड न हो, इसके बाद एटीएम के दरबाजे को तोड़ा और एटीएम को रस्सी से बांधकर खींचने का प्रयास किया लेकिन चोर अपनी योजना में सफल नही हो सके और एटीएम को नही चुरा सके। एटीएम के बाहर गाड़ी के टायरों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।