Expose: दिन की कमाई घंटों मे करने के लालच मे होटल बन रहे रेप का अड्डा

शिवपुरी। शहर मे संचालित कई होटल जो कभी बाहर से आने वाले नागरिकों के लिए रहने और खाने की सुविधा देकर अतिथियों का स्वागत करते थे वही होटल अब क्राइम के अड्डे बन गए हैं। आए दिन नाबालिग लड़कियों के साथ हुए रेप जैसे घिनौने कृत्य मे होटलों के नाम आने के बाद यह स्थिति अब पुलिस और प्रशासन की नजर में भी आ गई है। पहले जायका मे नाबालिग के साथ ब्लात्कार का मामला सामने आया था। इसके बाद अब संजय लॉज मे एक 8वी कक्षा की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है।
संजय लॉज के कमरे मे किया नाबालिग छात्रा का रेप:
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को 15 मार्च के दिन दो युवक अपने साथ संजय लॉज मे ले गए और एक युवक ने छात्रा के साथ लॉज के कमरे मे ब्लात्कार किया और दूसरा दोस्त उसकी पहरेदारी करता रहा जिसके बाद छात्रा को यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी देकर उसे जाने दिया। उक्त घटना की शिकायत नाबालिग ने कोतवाली थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
होटल जायका के कमरे मे नाबालिग के साथ दुष्कर्म और मारपीट:
एक माह पूर्व शिवपुरी जिले अंतर्गत आने वाले गांव की निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपनी मां के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर 23 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 21 फरवरी को अपनी बुआ के घर श्योपुर से बस में बैठ कर शिवपुरी आई थी। दोपहर करीब 3 बजे अपने गांव जाने के लिए पोहरी चौराहे के आगे खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सतनवाड़ाकलां दो युवक स्कूटी से उसके पास पहुंचे और दोनों ने पीड़िता से उनके साथ चलने के लिए कहा। पीड़िता ने जब मना किया तो दोनों आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर जबरन स्कूटी पर बिठा लिया तथा उसे ग्वालियर बायपास रोड के पास स्थित जायका होटल पर ले गए। वहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत नाबालिग ने थाने मे पहुंचकर दर्ज कराई थी।
दिन की कमाई घंटों मे करने का लालच:
शहर मे नए होटल खुलने के बाद जब पहले से संचालित कुछ होटल सुविधाओं मे पीछे रह गए और उनका आमदनी का जरिया बंद हो गया, तब उन्होंने नयी योजना के तहत दिन की जगह कुछ घंटों मे कमाई करने का रास्ता अपना लिया। पहले जहां ये होटल एक दिन मे जितने रुपये नहीं कमा पा रहे थे वहीं अब कपल को कुछ घंटो के लिए रूम देकर अच्छा मुनाफा कमाने लगे और सुविधा के नाम पर सिर्फ एक बेड से काम चल जाता है। बड़े मुनाफे के चलते शहर के बहुत से होटल यह सुविधा देने लगे हैं। जिसका शिकार शहर की युवा पीढ़ी हो रही है। कुछ घंटों के लिए आने वाले इन कपल से होटलों मे ना ही कोई पहचान पत्र लिए जाते और न ही उनकी जानकारी जो कि अपराध होने पर गंभीर सावित होता है।
घटनाओं के सामने आने के बाद भी पुलिस के द्वारा शहर मे संचालित होटलों की जांच और कार्यवाही नहीं होने के चलते होटल संचालकों मे पुलिस का खौफ नहीं है जिस कारण ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं।