
DRDO: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत काम कर रहा है और राष्ट्र की सेनाओं के लिए आवश्यक अत्याधुनिक युद्धक्षेत्र प्रणालियों के अनुसंधान और विकास के लिए जिम्मेदार है। थल सेना, नौसेना और वायु सेना। डीआरडीओ देश भर में फैली अपनी 60 से अधिक प्रयोगशालाओं/ प्रतिष्ठानों/ इकाइयों में विषयों/ विषयों के व्यापक स्पेक्ट्रम में रक्षा प्रणालियों, बुनियादी ढांचे और संबंधित गतिविधियों पर काम करने के लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण कैरियर के अवसर प्रदान करता है।
रिक्त टेक्निकल पदों पर Bsc, ITI, और engineering के छात्र अप्लाई कर सकते हैं। जिसमें विभिन्न टेक्निकल पदों पर कुल 1901 भर्ती निकाली गई है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 3 सितम्बर से शुरू हो जाएगी वहीं फॉर्म भरने अंतिम तिथि 23 सितम्बर रहेगी। उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 और अधिकत 28 रहेगी, आरक्षित छात्रों को नियमानुसार छूट रहेगी। परीक्षा फीस सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपये और महिला, एससी, एसटी के लिए निशुल्क रहेगी।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तकनीकी संवर्ग (DRTC) के तहत विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले पूरा विज्ञापन ध्यान से पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन भरने के निर्देश और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यूएस) डीआरडीओ की वेबसाइट www.drdo.gov.in के सीईपीटीएएम नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाऊनलोड करें।
Download Link:https://drive.google.com/file/d/1IUdifU-UO6Mh9Lu25jFyQzf6DiScu93s/view?usp=drivesdk