Bank Of India शिवपुरी के खाते से युवक के 9000 रुपये गायब, जनसुनवाई में की शिकायत- Shivpuri News

शिवपुरी। जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे युवक के बैंक ऑफ इंडिया शिवपुरी की शाखा से 9000 रुपये किसी ने निकाल लिए। युवक ने बताया कि बैंक में मेरा और मेरी बच्ची का जॉइंट अकाउंट है। लेकिन न मैन पैसे निकाले और न ही मेरी बच्ची ने। इसलिए पुलिस इस मामले में जांच कर कार्यवाही करे।
अपनी शिकायत लेकर आए करन सिंह धाकड़ पुत्र पातीराम धाकड़ निवासी ग्राम चंदनपुर ने बताया कि मैं कृषि कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करता हूं। मेरा व मेरी पुत्री मंजू धाकड़ का सुर्यक्त बैंक खाता बैंक ऑफ इंडिया शाखा मस्जिद के पास शिवपुरी में खुला हुआ है।
फरियादी की पुत्री मंजू धाकड़ उक्त खाते से राशि निकालने के लिये बैंक ऑफ इंडिया शाखा मस्जिद के पास शिवपुरी पर गई तो पता चला कि हमारे उक्त खाते से 9000 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक 11 अगस्त 2022 को निकाल लिये हैं। जिसकी जानकारी बैंक वालो ने दी है और कहा कि छोटी शाखा से राशि तुम्हारे खाते से निकाली है। जबकि फरियादी का कहना है कि मेरे व मेरी बेटी द्वारा कोई राशि उक्त खाते से नहीं निकाली गयी है व बैंक वालों ने पुलिस कार्यवाही करने की सलाह दी हैं। अतः पुलिस इस मामले में जांच करे।