शिवपुरी

AC चुराने वाले 4 चोर गिरफ्तार, 150000 के पांच एसी बरामद, VIP गेस्ट हाउस से चुराए थे- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के अंतर्गत सतनवाड़ा थाना पुलिस ने कार्यवाही कर एक माह पूर्व मड़ीखेड़ा के व्हीआईपी गेस्ट हाउस से चोरी हुए 1 लाख 50 हजार कीमत के 5 एसी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एक माह पूर्व 17 अगस्त 2022 को फरियादी सतीश सिंह पिता करण सिह उम्र 38 साल निवासी पी एच सी कालोनी हजीरा थाने के पास ग्वालियर द्वारा मड़ीखेड़ा पर वन रहे व्हीआईपी गेस्ट हाउस मे रखे 13 एसी मे से 2 अगस्त की रात की में 6 एसी चोरी होने के सम्वन्ध में रिपोर्ट लिखाई थी। जिस पर से पुलिस द्वारा अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था।

सतनवाडा पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चार आरोपी निवासी धमकन थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, एवं पूछताछ कर आरोपीगणों के कब्जे से ओजर्नल कम्पनी के 5 एसी कीमती 150000 रूपये के जप्त किये गये ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि.दिनेश सिहं नरवरिया, सउनि.बंजरग सिहं जादौन, प्रआ. सुरेन्द्र सिहं सुमन, आरक्षक जितेन्द्र धाकड, आरक्षक राजकमल, आरक्षक अनिल गुर्जर, आरक्षक शुभम सिहं, आरक्षक ब्रजमोहन धाकड, आरक्षक महेश, आरक्षक विनोद राठोर, आरक्षक राहुल सिहं, आरक्षक दीपक किरार, आरक्षक प्रशांत जादौन थाना सतनवाडा की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!