मध्यप्रदेश

मिर्ची बाबा रेप के आरोप में ग्वालियर से गिरफ्तार

ग्वालियर। हमेशा चर्चा में रहने वाले वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा रेप केस में फंस गए। मिर्ची बाबा को गत देर रात ग्वालियर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच के साथ भोपाल पुलिस भी थी। बाबा पर एक दिन पहले ही 28 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस कराया है। मिर्ची बाबा को नागा बाबा का दर्जा प्राप्त है। मिर्ची बाबा खुद को हरिद्वार के पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कहते हैं।

पीडिता रायसेन की रहने वाली है। उसने शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया। इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया।

घटना इसी साल जुलाई की है। विरोध करने पर बाबा बोला बच्चा ऐसे ही होता है। रात को ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी को भोपाल पुलिस आयुक्त ने सूचना दी कि ग्वालियर के गिरगांव में मिर्ची बाबा भागवत कथा करने आए हैं उन पर एफआइआर दर्ज हो गई है।

एसएसपी सांघी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया को उनकी तलाश में लगाया। देर रात मिर्ची बाबा तक खबर पहुंच गई कि उन पर भोपाल में एफआइआर हो गई है। बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया रात में टीम लेकर मिर्ची बाबा को गिरफ्तार करने पहुंचे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!