सैन फ्रांसिस्को। वाट्सएप अपने यूजर की सुविधाओं के लिए नए-नए फीचर लांच करता रहता है। ऐसी ही एक पहल के तहत अब आप अपने भेजे हुए संदेश को दो दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि ग्रुप छोड़ दें और किसी को पता भी नहीं चले, तो अब ऐसा संभव हो सकेगा।
वाट्सएप ने ट्वीट किया कर बताया कि, ‘अब आपके पास भेजे गए संदेश को डिलीट करने के लिए 2 दिन, 12 घंटे का समय होगा।’ वाट्सएप के एक अन्य फीचर की मदद से आप बिना किसी नोटीफिकेशन के किसी भी ग्रुप से बाहर निकल सकेंगे। ग्रुप से बाहर निकलने की जानकारी केवल एडमिन को होगी। यह सुविधा इसी महीने से लागू होगी। फिलहाल वाट्सएप ग्रुप चैट के सभी सदस्य यह देख सकते हैं कि किसने ग्रुप छोड़ा है।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.