शिवपुरी में पोस्टमैन ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझसे नहीं हो पा रहा है, मुझे माफ करना पापा

शिवपुरी। शहर के श्रीराम कॉलोनी में रविवार की दोपहर एक पोस्ट ऑफिस कर्मचारी का शव किराए के कमरे में फांसी के फंसे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय नरेंद्र उर्फ भानु जाटव पुत्र जीवन जाटव तेंदुआ थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव का निवासी था। वह शिवपुरी में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था और यहां अपने भाई राहुल जाटव के साथ किराए के मकान में रह रहा था। मृतक के पास से एक नोट मिला, जिसमें लिखा है अब मुझसे नहीं हो पा रहा है, मुझे माफ करना पापा।
बताया गया कि दीपावली पर छोटा भाई राहुल गांव गया हुआ था और नरेंद्र घर पर अकेला था। रविवार दोपहर जब मृतक के पिता ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, तो वे छोटे बेटे राहुल के साथ शिवपुरी पहुंचे। दरवाजा खोलने पर नरेंद्र का शव रसोई में लटका मिला। परिवार के अनुसार, नरेंद्र पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।