शिवपुरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिवपुरी कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी को किया सम्मानित, प्रधानमंत्री जनमन योजना में शिवपुरी देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला घोषित

शिवपुरी।  जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल काॅन्‍क्‍लेव “आदि कर्मयोगी” अभियान के तहत पीएम जनमन याेजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए देश में सर्वश्रेष्ठ जिलों एवं मध्यप्रदेश के एक मात्र शिवपुरी जिले को बेस्‍ट परफॉर्मेंस जिले के रूप में राष्ट्रीय सम्मान मिला हैं।

शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री जनमन योजना में बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट के लिए शिवपुरी कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान आदि जाति कल्‍याण विभाग के जिला संयोजक राजकुमार सिंह एवं एसआरएलएम के जिला प्रोजेक्‍ट मैनेजर अरविंद भार्गव, आदि कर्मयोगी योगी अभियान के जिला मास्‍टर ट्रेनर्स नंदकिशोर शर्मा एवं व्‍याख्‍याता जी.एम.खांन, विकास गोयल भी उपस्थित रहें।

शिवपुरी जिले में पीएम जनमन योजना में कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में व्यवस्थित कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। शिवपुरी जिले में पीएम जनमन योजना के तहत आदिवासी हितग्राहियोंं के लिए चलाई जा रही इस योजना में जिले में अभी तक 29000 से अधिक आवास निर्मित हो चुके हैं। पूरे देश में सबसे ज्यादा आवास शिवपुरी जिले में निर्मित हुए हैं। इसके साथ ही आदि कर्मयोगी योगी अभियान के अंतर्गत डिस्ट्रिक प्रोसेस लैब के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देकर जिले में चिन्हित ग्रामों में ट्रांजिट वॉक, ग्राम सभाओं का आयोजन इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से इन जनजातीय बाहुल्य ग्रामों के समग्र विकास का विजन प्लान तैयार किया गया हैं।

17 विभागों के समन्वय से हो रहा अभियान का संचालन
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शासन के 17 विभाग मिलकर इन गांवों की तस्वीर बदलने के लिए कार्य किया गया है। योजना के तहत जनजाति कार्य विभाग द्वारा जिले के 8 विकासखंड के समस्‍त आदिवासी बाहुल्य गांवों का चयन किया गया हैं, जहां सभी विभागों के समन्वय से विभिन्न कार्य किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। योजना के तहत सभी गांवों में आदि सेवा केन्द्र बनाए गये है। जहां ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है । इस योजना को लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।

अभियान के शामिल सभी ग्रामों में बनाया गया विलेज एक्शन प्लान
प्रत्येक गांवों में 2 अक्टूबर से ग्राम सभाओं का आयोजन कर विलेज एक्शन प्लान 2030 तैयार किया गया है। इसमें गांव की समस्याओं, लोगों की आवश्यकताओं, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, रोजगार उपलब्ध कराने जैसे कई हितग्राही मूलक विषयों पर काम किया जा रहा है। योजना के तहत 17 विभाग मिलकर इन गांवों  में कार्य करेंगे बिजली, पानी सड़क जैसे सामुदायिक कार्यों के लिए प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी गांवो का अलग-अलग प्लान बनाया गया है। वहां से इसे विकासखंड स्तर और फिर जिला स्तर पर भेजा जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर सभी गांवो का सामूहिक प्लान तैयार किया जा रहा है। इससे यह तय किया जाएगा कि किस जगह क्या काम होना है, इसके बाद प्लान राज्य व केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।

ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं का वही निराकरण
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत चिन्हित गांवों में आदि सेवा केन्द्र बनाए गए है। यहां ग्राम व विकासखंड स्तर के अधिकारियों के नाम और नंबर दीवार पर चस्पा किए गये हैं। ये सभी अधिकारी सप्ताह में एक दिन गांव आकर बैठक लेकर गांव की समस्याओं पर ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। इसके बाद ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं का वही निराकरण किया जाएगा, जबकि विकासखंड स्तर का विकासखंड व जिला स्तर की समस्याओं का जिला स्तर से निराकरण किया जाएगा। इन आदि सेवा केन्द्रो का संचालन आदि साथी,आदि कर्मयोगी, आदि विद्यार्थी के आपसी सहयोग एवं समन्वय से किया जा रहा है।

“यह उपलब्धि टीम शिवपुरी की है” — कलेक्टर श्री चौधरी

सम्मान प्राप्ति के बाद कलेक्टर श्री रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने कहा कि “यह सम्मान शिवपुरी जिले के प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। इस सफलता में सभी का योगदान अहम रहा है।” उन्होंने विशेष रूप से तत्कालीन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी एवं श्री हिमांशु जैन तथा तत्कालीन जिला संयोजक श्री राजेन्द्र कुमार जाटव के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।
कलेक्टर ने कहा कि “इन अधिकारियों के अथक प्रयासों से शिवपुरी जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत आशातीत परिणाम प्राप्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवास पूर्णता और अन्य विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों से यह संभव हो सका है।” उन्होंने इसे “टीम शिवपुरी की सामूहिक सफलता” बताते हुए सभी को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और जनजातीय समाज के सशक्तिकरण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!