शिवपुरी

ATM बदल कर खाते से निकाले 1 लाख 25 हजार रुपए, कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

शिवपुरी। पीड़ित दखनलाल रावत पुत्र मलखान रावत निवासी ग्राम बछौरा पोस्ट कत्थामील शिवपुरी जिला शिवपुरी ने बताया कि दिनांक 16.10.2025 समय सुबह 8.30 बजे की है कि प्रार्थी अपने अपने रूपयें निकालने के लिए एस.बी.आई. ए.टी.एम. स्थित एम.एम. हॉस्पिटल के सामने गया था।

वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने बातों में झांसा देकरं प्रार्थी से बोला की बाहर एक्सीडेन्ट हो गया है इतने में प्रार्थी ने पीछे मुडकर देखा इतने में ही प्रार्थी का केनारा बैंक का ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया इसके बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति का साथी प्रार्थी के पास आया और प्रार्थी से एक कॉल करने की बोलकर प्रार्थी से मोबाईल लिया और प्रार्थी के मोबाईल से ओटीपी. सेयर कर दी जिससे प्रार्थी के खाते से कुल राशि 1,25,000/- रूपयें निकाल लिए।

पीड़ित ने अपनी शिकायत कोतवाली थाने में कर सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज की जांच कर उक्त आरोपी को पकड़ने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!