रात्रिकालीन चेकिंग हेतु विद्युत कंपनी ने गठित की टीम, बिजली चोरी रोकने हेतु रात में चेकिंग करेगी टीम
शिवपुरी। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत चोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं अनधिकृत रूप से विद्युत उपयोग रोकने हेतु रात्रिकालीन चेकिंग टीम का गठन किया गया है। यह टीम शिवपुरी शहर के अंतर्गत पूर्व एवं पश्चिम क्षेत्र में रात्रिकालीन समय में निरीक्षण कर कटे हुए कनेक्शनों की जांच करेगी।
मुख्य महाप्रबंधक (व.वि.कं.) ग्वालियर के मौखिक निर्देशानुसार यह दल रात्रिकालीन समय में फील्ड में सक्रिय रहेगा। टीम का दायित्व रहेगा कि काटे गये कनेक्शनों को चेक करना है यदि कटा हुआ कनेक्शन जुडा पाए जाने की स्थिति में है तो फोटो लेना है और उपभोक्ता को कटे हुए कनेक्शन को न जोडने हेतु एवं अवैध रूप से डाली गयी हुकिंग को न करने हेतु समझाइश देना है।
रात्रिकालीन चेकिंग हेतु गठित टीम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारी पूर्व क्षेत्र / पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत रात्रि 08 बजे से सुबह 04 बजे तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।