शिवपुरी

महाराज बारिश और बाढ़ से तो बचा लिया अब किसान को बर्बाद होने से भी बचा लो: अतिवृष्टि पीड़ित किसान

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर मुआवजे की मांग की है पढ़ें पत्र में क्या लिखा किसानों ने।

जिले में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश एंव क्षेत्र में सिंध नदी की बाढ से किसानो की फसले पूर्णतः बरबाद हो जाने से किसानो के सामने भूखो मरने की नौबत आ गयी है। बीरा सुरवाया मण्डल जिला शिवपुरी के अंतर्गत ग्राम अजुर्नगवां, बिची, मोहनगढ, बडागांव, पटपरा, माचमौर एंव बेरघाट में किसानो को भारी नुकसान हुआ है।

महाराज साहब बीरा सुरवाया मण्डल जिला शिवपुरी अर्न्तगत बाढ ग्रस्त ग्रामों में किसानो की फसलो का सर्वे कराये जाने एवं मुआवजा राशि दिलाये जाने की कृपा करे तो महाराज साहब की अति कृपा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!