आनंद मार्ग योग साधना शिविर सेमिनार का आयोजन

शिवपुरी। आनंद मार्ग प्रचारक संघ शाखा शिवपुरी द्वारा त्री- दिवसीय सामाजिक व आध्यात्मिक एवं योग दर्शन पर सेमिनार एवं योग साधना शिविर का आयोजन दिनांक 4, 5, 6 जुलाई को स्थानीय राधिका पैलेस मैरिज गार्डन ग्वालियर बायपास के पास में किया जा रहा है है। शिविर का प्रारंभ बाबा नाम केवलम् सिद्ध महामंत्र के जाप द्वारा अखंड कीर्तन मिलित योग साधना के द्वारा किया जाएगा। प्रभात संगीत, कीर्तन योग -ध्यान के किया जावेगा।
सेमिनार में आनंद मार्ग प्रचारक संघ केंद्रीय प्रशिक्षक आचार्य पुष्पेंद्रानन्द अवधूत जी मुख्य प्रवक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में पधार रहे हैं। आनंद मार्ग के उद्देश्य “आत्मरक्षार्थम् जगत हितायच:”के अंतर्गत योग साधना द्वारा आत्मानुभूति प्राप्त करके उसका सदुपयोग सुंदर समाज बनाने मे नैतिक नेतृत्व अर्थात सद् विप्र नेतृत्व द्वारा परमात्मा का विकास भौतिक मानसिक आध्यात्मिक संपदाओं का उचित व विवेक संगत चरम उपयोगी हो।
इस हेतु आनंद मार्ग सेमिनार में भारतीय आध्यात्मिक दर्शन से निर्धारित विषय “मानव शरीर एक जैविक यंत्र इसके नियंत्रक ईश्वर” , “पापस्य कारणम् त्रयम”, “प्राण धर्म” आदि दार्शनिक विषयों के माध्यम से मनुष्य के जीवन में चारित्रिक आचरणगत नैतिक उत्थान कैसे किया जाए इसका प्रशिक्षण भारतीय दर्शन में दिए गए व्यवहारिक पक्षों के द्वारा दिया जावेगा। जिससे मनुष्य उच्च आचरण नैतिक और चरित्रवान जीवन जिया जा सके यह जानकारी आनंद मार्ग शाखा शिवपुरी की प्रवक्ता निष्काम गर्ग द्वारा दी गई इस सेमिनार में प्रवचन का समय समय प्रातः 10 से 12 बजे तक ,दोपहर 3 से 5 बजे तक रात्रि धर्मशास्त्र चर्चा 8 से 9 बजे तक की जावेगी। योग ध्यान आध्यात्मिक संकीर्तन का समय प्रात: 7 से 8 बजे तक एवं रात्रि 7 से 8 तक रहेगा।