नशीला पदार्थ खिलाकर 9वी कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, दो माह बाद गर्भपात हुआ तब हुआ खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। ख़बर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से है जहां दो माह पूर्व एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़िता का गर्भपात हुआ तो उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय छात्रा अपने गांव से 20 किलोमीटर दूर हॉस्टल में रहकर 9वी कक्षा में पढ़ रही थी। इसी बीच पीड़िता की दोस्ती ग्राम गिटौरा निवासी जितेंद्र चंदेल व विवेक यादव के साथ हो गई थी। दोनों ही युवक उससे फोन पर बात किया करते थे। इसी क्रम में करीब दो महीने पहले आरोपितों ने उसे बात करने के बहाने नर्सरी में बुलाया और वहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब युवती ने दोनों की इस हरकत के बारे में गांव के लोगों को बताने के लिए कहा तो दोनों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मारकर फेंक देंगे। डर के कारण उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया।
24 अप्रैल को अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और उसे ब्लीडिंग हुई तो स्वजन उसे खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए उसे शिवपुरी रेफर कर दिया। डाक्टरों ने पीड़िता के गर्भवती होने के साथ-साथ गर्भपात की भी पुष्टि की।
मायापुर टीआइ नीतू सिंह ने अस्पताल पहुंचकर लड़की के बयान दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्त में ले लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है।