शिवपुरी में शासकीय भूमि को फर्जी NOC के आधार पर विक्रय करने वाले एक दर्जन लोगों पर होगी FIR, पढ़ें नाम
शिवपुरी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद शिवपुरी के द्वारा उनके पत्र क्रमांक 4644 दिनांक 25.10.2024 से अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी को इस आशय की सूचना दी गई कि श्रीमती सुशीला धाकड पत्नी बद्रीप्रसाद धाकड, श्रीमती अंजू अग्रवाल पत्नी सतीश अग्रवाल के द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी की फर्जी एनओसी के आधार पर दलाल राजेश कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी चंदनपुरा, रामनिवास रावत के साथ मिलकर सीताराम गौड, विजय गौड, कन्हैया गौड, रवि विश्वकर्मा, धन्नो गौड, आनंदी गौड, महादेवी विश्वकर्मा, के साथ विक्रयपत्र का संपादन कराया गया है जो कि शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 4 एवं निजी सर्वे क्रमांक 5 की करोडो रूपये की भूमि है। एनओसी छलकपट के साथ तैयार कर एनओसी के माध्यम से शासकीय भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। सीएमओ नगर पालिका द्वारा एनओसी के संबंध में विभागीय सहायक राजस्व निरीक्षक से जांच कराई गई जांच में फर्जी पाई गई जिसका नगर पालिका कार्यालय से कोई संबंधित नहीं है।
पत्र के संलग्न दस्तावेजों का अवलोकन किया गया जिसमें कूट रचित दस्तावेज विक्रय की गई भूमि का विक्रयपत्र क्रर्माक MP392922024A11010390 दिनांक 08.08.2024 को संपादित कराया गया है। विक्रयपत्र में क्रेता श्रीमती सुशीला धाकड पत्नी बद्रीप्रसाद धाकड निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी एवं श्रीमती मंजू अग्रवाल पत्नी सतीश अग्रवाल निवासी पानी की टंकी के सामने फिजीकल रोड शिवपुरी एवं विक्रेता सीताराम गौड, विजय गौड, कन्हैया गौड, रवि पुत्रगण मिन्टूलाल गौड निवासी शिवपुरी धन्नो गौड, आनंदी गौड पुत्रीगण मिन्टूलाल गौड, महादेवी विश्वकर्मा पत्नी राजू विश्वकर्मा तथा विक्रयपत्र के गवाह रामेश्वर पुत्र सिरनाम सिंह धाकड निवासी ग्राम ठेह, संजीव धाकड पुत्र रघुवीर धाकड निवासी विवेकानंद शिवपुरी हैं।
अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी द्वारा अपने न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 4 के संबंध में राजस्व निरीक्षक शिवपुरी से जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि ग्राम झींगुरा स्थित भूमि सर्वे नम्बर 4 रकवा 0.0310 हे. पटवारी अभिलेख में नजूल शासकीय दर्ज है तथा उक्त भूमि एबीरोड पर सोनचिरैया चौराहे से कत्थामिल तक थीम रोड साईड स्थित है। प्रकरण में अनुविभागीय द्वारा दिनांक 13.03.2025 को आदेश पारित कर विवादित भूमि के संबंध में फर्जी एनओसी मुख्यनगर पालिका अधिकारी के कार्यालय का तथाकथित दस्तावेज होने से मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी को आदेश दिये गये कि शासकीय भूमि को हडपने वाले संगठित भू-माफियाओं क्रेता, विक्रता, विक्रय पत्र के गवाह एवं दलालों के विरूद्ध पुलिस थाना प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करावें।