शिक्षक ने 9वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीयर क्षेत्र में स्थित एक हास्टल में रहने वाले दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के उपरांत हास्टल वार्डन ने एक छात्र की बेरहमी से मारपीट कर दी। छात्र ने अपनी शिकायत कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनीयर स्थित ज्ञान प्रभात स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले कक्षा 9वीं के छात्र कार्तिक पुत्र बृजेश राठौर निवासी ईसागढ़ का सोमवार की रात अपने रूम मेट कृष्णा यादव से किसी बात पर आपस में विवाद हो गया था।
इसके बाद हॉस्टल वार्डन रवि राठौर ने कार्तिक राठौर की निर्ममता से मारपीट कर दी। कार्तिक के माथे पर चोट आई है। इसके अलावा उसकी पीठ पर निर्ममता से बरसाई गई लाठियों के निशान स्पष्ट नजर आ रहे हैं। मंगलवार को पीड़ित छात्र ने अपने स्वजनों के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।