नबाब साहब रोड़ निवासी 19 वर्षीय छात्रा ने गटका जहर, उपचार के दौरान मौत

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाब साहब रोड क्षेत्र में निवासरत एक छात्रा ने अपने भाई के साथ हुए मुंहवाद के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम विलोकलां निवासी घनश्याम परिहार के तीन बच्चे शिवपुरी में नवाब साहब रोड पर किराए का कमरा लेकर पढ़ते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को घनश्याम परिहार की बेटी शेंकी उम्र 19 साल और उसके छोटे भाई के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस पर भाई ने पिता को फोन करके सूचना दी। सुबह घनश्याम बच्चों के पास पहुंचा तो बेटे ने कहा कि आप शेंकी को गांव ले जाओ। इसके बाद पिता ने बेटी से घर चलने के लिए कहा। इसी दौरान उसने पानी का लोटा उठाकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और बर्तन साफ करने लगी।
बर्तन साफ करते हुए शैंकी को उल्टियां होना शुरू हुईं तो पिता उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल में छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।