रेलिंग तोड़ सर्विस लेन में घुसा ट्रक, खेल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही एक छात्रा की मौत 2 घायल

शिवपुरी। सतनवाड़ा के ग्राम कांकर के पास बुधवार सुबह एक ट्रक ने राजमार्ग के किनारे सर्विस लेन में दौड़ रही तीन छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो के पैरों में चोट आई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक व क्लीनर भाग गए।
जानकारी के अनुसार ग्राम कांकर के एक निजी स्कूल में कुछ ही दिनों में खेल प्रतियोगिता होने वाली है। इसी की तैयारी के लिए छात्रा पायल पुत्री परमाल रजक उम्र 14 साल, अंजली पुत्री कप्तान पाल उम्र 15 साल और कविता प्रजापति, नैनसी पुत्री राजू पाल, परी और उसका भाई जानिस प्रजापति बुधवार सुबह पांच बजे गांव के पास से गुजर रहे फोरलेन राजमार्ग की सर्विस लाइन पर दौड़ रहे थे।
इसी दौरान ग्वालियर की तरफ से आया एक ट्रक सड़क की रेलिंग तोड़कर दूसरी ओर सर्विस लाइन पर जा घुसा। ट्रक की चपेट में आने से अंजली पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पीछे दौड़ रहीं छात्रा कविता प्रजापति व पायल रजक भी ट्रक की टक्कर से दूर जाकर गिरी। इससे उनके पैरों में भी चोट आई है। शेष बच्चे थोड़ा पीछे होने के कारण हादसे की चपेट में आने से बच गए। कविता को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया। कविता के पैर में फ्रेक्चर आया है, वहीं पायल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।