शिवपुरी
मंगलवार को शहर के इन क्षेत्रों में बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही.बालाजीधाम उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.हाउसिंग बोर्ड फीडर, कत्थामिल फीडर तथा एसएएफ फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 15 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
15 अक्टूबर को 11 के.व्ही.हाउसिंग बोर्ड फीडर, कत्थामिल फीडर तथा एसएएफ फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्या टोपे नगर, ठकुरपुरा, कत्थामिल के आसपास के क्षेत्र, नौहरी, बछौरा, बालाजी धाम, कटमई, एसएएफ, बटालियन आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।