शिवपुरी
उर्वरक वितरण के लिए व्यवस्था: अब कृषक नई तहसील कठमई से टोकन प्राप्त कर लुधावली गोदाम से लेंगे उर्वरक
शिवपुरी। किसानों को खाद लेने के लिए समस्या न हो इसलिए बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि उर्वरक वितरण की व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है। अब कृषक नई तहसील कठमई से टोकन प्राप्त करेंगे। जिसका समय प्रातः 10 बजे से लेकर 3 बजे तक रहेगा।
किसानों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड एवं भूमि अधिकार ऋण पुस्तिका लाना अनिवार्य है। टोकन प्राप्त करने के बाद खाद मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ शिवपुरी डबल लॉक गोदाम लुधावली से कृषक भुगतान कर नियमानुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।