शिवपुरी

प्रतिभाएं होती हैं समाज का गौरव, उनका सम्मान जरूरी, झा समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

करैरा। प्रतिभाओं का समय-समय पर सम्मान होना चाहिए। प्रतिभावान छात्र-छात्राएं और युवा समाज का गौरव है समाज के बच्चों को शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभाएं दिखाना चाहिए। समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यह बात समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भोलाराम झा ने समाज के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में कहीं।झा समाज सेवा समिति द्वारा विश्वकर्मा जी की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाले का सम्मान किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी भोलाराम झा,विशिष्ट अतिथि चिंटू राम झा,अध्यक्षता राम चरण झा ने की कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन एवं विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि संगठन ही शक्ति है संगठन ही समाजोत्थान का आधार है। संगठन के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं। एकता के बिना समाज आदर्श स्थापित नहीं कर सकता।,क्योंकि एकता ही समाज एवं देश के लिए अमोघ शक्ति है,संगठन व्यक्ति को जोड़ता है। संगठन समाज एवं देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचा देता है संगठन ही प्रगति का प्रतीक है।

कार्यक्रम में हरीराम झा (शिक्षक) ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर बालक-बालिकाओं को शिक्षित करें।समाज को समय के अनुसार बदलना ही होगा। जो कि शिक्षित होकर किया जा सकता है शिक्षा हर समाज के उत्थान में सबसे अहम है। सामाजिक एकता के जरिए समाज की सभी जटिल कार्यों को सरलता से किया जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता झा समाज सेवा समिति सचिव रामेश्वर दयाल झा (शिक्षक) ने कहाकि शिक्षा,एकता और मजबूत संगठन से ही समाज तरक्की करता है। समाज के और आगे बढ़ने की आवश्यकता है शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज की तरक्की संभव है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है। इसलिए समाज की बेहतरी के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है।सामाजिक कुरीतियां मिटाने का एकमात्र उपाय शिक्षा है। समाज विकास के लिए शिक्षा जरुरी है।उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता,समरसता एवं समाज को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए युवाओं को तकनीकी, उच्च रोजगार परख शिक्षा दिलाने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन मनोज झा अमोल,और मनोज झा लालपुर द्वारा किया आभार व्यक्त समाज अध्यक्ष डबोई झा द्वारा किया गया इस मौके पर अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।

झा समाज द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई सबसे पहले विश्वकर्मा जी का समस्त समाज बंधुओं ने पूजन किया इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई जगह-जगह स्वागत किया गया नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां सामूहिक महाआरती की गई।इसके बाद भजन कीर्तन कर प्रसादी वितरण की गई।

समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को शील्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा 10 वी
में मुस्कान झा पुत्री गजेन्द्र झा,रोहित झा पुत्र सोनू झा,अंश झा पुत्र दिनेश झा,सक्षम झा पुत्र नरेंद्र झा कक्षा 12 वी के काजल झा पुत्री गणेशराम झा,सेजल झा पुत्री आशाराम झा,रागिनी झा पुत्री दिनेश झा,मयंक झा पुत्र नरेंद्र झा,स्वीटी झा पुत्री राकेश झा सहित युवा का सम्मान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!