शिवपुरी

गलत ट्रांजेक्शन के कारण दूसरे खाते में गए 90000 रुपये आवेदक को वापिस कराए, सायबर क्राइम की सूचना देने के लिए इन नम्बर पर करें संपर्क

शिवपुरी। बीते 8 अगस्त को शिकायतकर्ता श्रीपाल सिंह सिकरवार निवासी खनियाधाना शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि मेरे खाते से 90000/- रूपय गलत यूपीआई के कारण अन्य खातें में ट्राजेक्शन हो चुके है।

शिकायतकर्ता श्रीपाल सिंह सिकरवार निवासी खनियाधाना ने शिकायती आवेदन देकर बताया कि फरियादी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से गलत यूपीआई के कारण 90000/- रु. की राशी अन्य खातें में चले गये है। फरियादी के बैंक खाते की पूरी जानकारी हांसिल कर खाते से ट्रान्सफर हुये पैसो की जानकारी एकत्रित की गयी। फरियादी के खाते से ट्रांसफर की 90000/-रु. की राशी जाना बैंक के खाते में ट्राजेक्शन हुआ था उक्त जाना बैंक से संम्पर्क कर संबंधित खाते का ब्योरा लिया गया। तत्पश्चात जाना बैंक से संम्पर्क कर 90000/- रूपये आवेदक को वापस कराये गये। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी आकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।
किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें। अकसर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं। जिन पर अनजान लिंक होते हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए। अनजान वेबसाइट पर हमें लोगिन नहीं करना चाहिए और कोई भी ओटीपी साझा न करें।

नोट- सायबर क्राईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना शिवपुरी सायबर क्राईम के हेल्प लाईन नम्बर 7049123288 एवं राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!