शिवपुरी

आयुष्मान कार्ड बनाने में रूचि न लेने वाली 8 आशाओं को किया निष्क्रिय

शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 23 अगस्त से 5 सितम्बर तक संचालित किए जा रहे आयुष्मान विशेष अभियान में विकासखण्ड पिछोर में आरबीएसके चिकित्सक डॉ.रमाकांत पटेल के द्वारा भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने एवं आयुष्मान कार्ड में 0 प्रगति पाए जाने पर 8 आशाओं को निष्क्रिय करने की कार्यवाही की है।

जिन आशाओं पर यह कार्यवाही की गई है उनमें ग्राम वीरा की उषा लोधी, कमलेश राय, राजकुमारी रजक, ग्राम खेराना की सज्जन कुमारी लोधी, सरोज शिवहरे, ग्राम आगरा के लली लोधी, भारती रजक, ग्राम केमखेड़ा की लक्ष्मी लोधी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!