भुजरिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण: कैफेटेरिया, वोटिंग, लाइटिंग, पार्किंग जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के भुजरिया तालाब के सौंदर्यीकरण के संबंध में गतदिवस जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से तालाब के सौंदर्यीकरण की व्याख्या की गई। जिस पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों की मौजूदगी में उक्त डिजाइन के अनुसार तालाब को विकसित करने पर चर्चा की। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि नगर के प्राचीन गुजर तालाब जिसे भुजरिया तालाब के नाम से भी लोग जानते हैं, उसे बीते दिनों सफाई अभियान चलाकर गंदगी दूर कर दी गई हैं। साथ ही पुराना वैभव वापस लाए जाने की कवायद भी शुरू की जा रही है। भुजरिया तालाब के सौंदर्यीकरण होने से शहर में एक और नया पर्यटक स्थल विकसित होकर उभरेगा।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने भुजरिया तालाब को सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर भी विकसित करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले डीपीआर तैयार करने और बजट खर्च की जानकारी के उपरांत ही आगे बढ़ने पर निर्णय लिया जाएगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने तालाब के सौदर्यकरण को लेकर जल संसाधन विभाग के ईई और इंजीनियर्स को बैठक में आमंत्रित कर 15 दिवस की अंदर उन्हें उक्त तालाब की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। उक्त तालाब को पर्यटन की दृष्टि से संवारने के लिए एक डिजाइन कु. श्रृष्टि पुत्री अशोक अग्रवाल ने तैयार की हैं।
कलेक्टर ने कहा कि तालाब को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जायेगा। प्रवेश द्वार के सिरे को सबसे पहले बनाने इसके उपरांत धीरे धीरे तालाब को विकसित किए जाने पर चर्चा की गई। कैफेटेरिया, वोटिंग, लाइटिंग, पार्किंग सभी कुछ होगा तालाब के नवीन निर्माण कार्य में बैठक में बताया गया कि सिद्धेश्वर मैदान के ठीक सामने भुजरिया तालाब स्थित हैं जिसे नया रूप देने के लिए तैयार किए गए डिजाइन में कैफेटेरिया, वोटिंग, लाइटिंग, पार्किंग से लेकर अन्य सभी आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जायेगा।