शिवपुरी

फिजीकल पुलिस द्वारा शहर मे स्मैक का विक्रय करने वाले आरोपियों को कुल 80.43 ग्राम स्मैक कीमत करीब 20 लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी। शहर में लगातार स्मैक विक्रय करने एवं पीने वालो की सूचनाये प्राप्त हो रही थी तथा शहर में नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थों का विक्रय होने से जन भावना को देखते हुये युवा पीढी का नशीले पदार्थों के सेवन करने से उनके भविष्य मे बुरा असर पडने तथा नशे के आदि व्यक्तियो द्वारा चोरी जैसे घटनाओ कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं सेवन करने वाले व्यक्तियो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठोर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को आदेशित किया है।

इसी के तहत कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी फिजीकल रजनी चौहान द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं सेवन करने वाले व्यक्तियो पर कार्यवाही करने हेतु टीमे गठित की गई दिनांक 21 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्रथक प्रथक टीमो को रवाना किया गया तो बताये गये स्थान बाजा घर के पास से आरोपी विकास पुत्र विष्णु राठोर उम्र 19 साल निवासी कमलागंज पुल के पास शिवपुरी से 45.29 ग्राम स्मैक कीमत करीब 11 लाख 50,000 हजार रुपये एवं करबला तिराहा के पास से आरोपी रामेश्वर लोधा पुत्र रामनारायण लोधा उम्र 31 साल निवासी नगदी बारा राजस्थान के कब्जे से 35. 14 ग्राम स्मैक कीमत करीब 8 लाख 50,000 रुपये एवं एक होण्डा साईन मो.सा. क्रमांक आर जे 28 सी यू 4817 कीमती करीब 50,000 रुपये को जप्त किया गया तथा उक्त दोनो आरोपीगणो के खिलाफ थाना फिजीकल पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पजीबद्द किये गये है दोनो कार्यवाहियो मे घटना स्थल की सपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई गिरफ्तार किये गये उक्त दोनो आरोपीगणो को आज दिनांक 22.7.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने एवं सेवन करने वाले व्यक्तियो के बारे में सूचना देने पर उचित ईनाम देने की घोषणा की है एवं अवैध गांजा, अफीम, स्मैक चरस की सूचना देने के लिये हेल्पलाईन नंबर 7049123434 भी जारी किया गया है जिस पर से सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!