Newsशिवपुरी

हरदा हादसे के बाद शिवपुरी में आतिशबाजी गोदामों पर हुई कार्यवाही, 4 गोदाम सील्ड

शिवपुरी। म.प्र. शासन द्वारा जिला हरदा में हुई घटना को लेकर दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला शिवपुरी द्वारा शिवपुरी जिले के आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारियों के आतिशबाजी गोदाम/भण्डारण स्थल का निरीक्षण कराये जाने हेतु राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त दल गठित किये गये।

आतिशबाजी अनुज्ञप्ति धारियों के गोदाम/भण्डारण स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें चार आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारियों के आतिशबाजी गोदाम/भण्डारण स्थल सील्ड किये गये। अनुज्ञप्तिधारी दीपक अग्रवाल निवासी बड़ा बाजार शिवपुरी की आतिशबाजी अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण न होने व अन्य अनुज्ञप्तिधारी की आतिशबाजी पाये जाने, अनुज्ञप्तिधारी नवोदित खण्डेलवाल निवासी सदर बाजार शिवपुरी की आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारी नवीनीकरण न होने व अग्निशमक उपकरण उपलब्ध न होने से, आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारी मनोज जैन निवासी कोर्ट रोड़ शिवपुरी की आतिशबाजी अनुज्ञप्ति नवीनीकरण न होने तथा आतिशबाजी की मात्रा अधिक पाये जाने से, प्रतीक खण्डेलवाल निवासी सदरबाजार शिवपुरी की आतिशबाजी अनुज्ञप्ति नवीनीकरण न होने तथा गोदाम/भण्डारण स्थल पर अनुज्ञप्ति की शर्तों का पालन न किये जाने से उक्त आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारियों के आतिशबाजी गोदाम सील्ड किये जाने की कार्यवाही की गई।

आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारी इब्राहिम खान निवासी शिवपुरी के आतिशबाजी गोदाम / भण्डारण स्थल के निरीक्षण के दौरान 100 मीटर के दायरे में मैरिज गार्डन संचालित होने से जांच दल द्वारा आतिशबाजी गोदाम/भण्डारण स्थल परिवर्तन किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

जबकि अनुज्ञप्तिधारी विनोद कोली, निवासी शिवपुरी एवं मनीष अग्रवाल निवासी शिवपुरी के आतिशबाजी गोदामों में आतिशबाजी नहीं पाई गई तथा नवाव खान निवासी बदरवास, बन्ने खां निवासी कोलारस तथा बतुलन बाई निवासी कोलारस की शस्त्र अनुज्ञप्ति दिनांक 31.03.2024 तक नवीनीकृत पाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!