राष्ट्रीय
भारत मे कोविड संक्रमण के 142 नए मामले सामने आए, केरल में 24 घण्टे में मिले 115 नए मामले

केरल। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 115 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए, जिससे राज्य में वायरस के कुल सक्रिय मामले 1,749 हो गए।
बीते दिनों केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया। इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को सोमवार 18 दिसंबर को एक एडवाइजरी भी जारी की है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर से सामने आए 142 मामलों में से केरल के 115 मामले शामिल हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से किसी की मौत की सूचना नहीं है।