शिवपुरी
संशोधित आदेश: 5वी तक स्कूल 9 बजे और 12वी तक स्कूल 8 बजे संचालित किए जाएंगे

शिवपुरी। रविवार और सोमवार को अंचल में हुई बारिश से तापमान में आई गिरावट के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसके चलते कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने नौनिहालों को राहत देते हुए सोमवार को 8 वी तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 9 बजे से पूर्व न करने का आदेश जारी किए थे, लेकिन उक्त् आदेश में संसोधन करते हुए मंगलवार को कलेक्टर चौधरी ने संसोधित आदेश जारी किया है।
उक्त आदेश के अनुसार सभी शैक्षणिक संस्थाओं में नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से पूर्व एवं कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं सुबह 8 बजे से पूर्व संचालित न किए जाने के आदेश जारी किए हैं।