बालाजी धाम के सामने ट्रक और बाइक की भिड़ंत में शिक्षक की मौत- Shivpuri News
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजी धाम मंदिर के सामने सोमवार की शाम एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बदरवास सीएम राइज स्कूल में पदस्थ शिक्षक अंकित शर्मा पुत्र जयराम शर्मा उम्र 35 साल निवासी सुभाष कालोनी शिवपुरी सोमवार की देर शाम करीब 5 बजे बालाजी धाम के पास एक ट्रक की टक्कर से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक की हाल ही में बीते मई-जून में सीएम राइज स्कूल बदरवास में अंग्रेजी माध्यमिक शिक्षक के रूप में पदस्थापना हुई थी और उसने वर्ग-1 की परीक्षा भी क्वालीफाई कर ली थी।
कान में लगा था इयरफोन
बताया गया है कि शिक्षक की आंखें बेहद कमजोर थीं, ऐसे में वह डबल लेंस का चश्मा पहनता था। पुलिस के अनुसार उसके कानों में ईयर फोन लगे हुए थे। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि बाइक चलाते समय शिक्षक किसी से बात कर रहा हो या फिर गाने सुन रहा हो, जिसके चलते उसे सामने चल रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया हो और वह ट्रक में जा घुसा हो।