अग्रसेन जन्मोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन अग्रोदय महिला मंडल द्वारा फलाहारी व्यंजन प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई

शिवपुरी। अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी श्रृंखला में तीसरे दिन अग्रोदय महिला मंडल द्वारा फलाहारी व्यंजन प्रतिस्पर्धा रखी गई जिसमें कई महिलाओं ने भाग लिया इस प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत एक मीठा और एक नमकीन व्यंजन बनाकर लाना था कोई फलहारी मोमोज बनाकर लाया तो कोई मीठे मालपुआ किसी ने फलहारी टिक्की बनाई तो किसी ने चाट बनाई। कोई फलहारी पेडे बनाकर लाया तो कोई फलहारी रसमलाई।
सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक फलहारी व्यंजनों की प्रस्तुति बड़े ही अनोखे ढंग से और सतरंगी ढंग से प्रस्तुत की जिससे निर्णायक श्रीमती निशा गोयल और श्रीमती साधना गुप्ता जी और बाकी सभी लोगों का मन मोहित हो गया। संयोजिका वीनू गुप्ता और श्वेता अग्रवाल ने बताया कि सभी महिलाओं ने बहुत तैयारी के साथ अपनी प्रस्तुति दी है जिसमें रेनू जैन को प्रथम स्थान वर्षा जैन को द्वितीय स्थान और निधि गोयल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
मंडल की ओर से सभी प्रतिस्पर्धियों को गिफ्ट और ट्रॉफी प्रदान की गई और हमारे निर्णायकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंडल की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से मंडल प्रभारी रेनू अग्रवाल सहमंडल प्रभारी वीनू गुप्ता, शिल्पी गोयल, अर्चना जैन, रश्मि जैन, कार्यकारिणी पदाधिकारी दीपिका जैन, संगीता बंसल, अनीता जैन, पूजा गुप्ता, श्रुति बंसल, रेनू जैन, वर्षा जैन ,आदि महिलाओं ने मुख्य भूमिका निभाई। अंत में बीनू गुप्ता और अर्चना जैन द्वारा सभी सम्माननीय निर्णायक और प्रतिस्पर्धियों का आभार व्यक्त किया गया।