शिवपुरी
हवाई पट्टी के पास झाड़ियों में लटका मिला युवक का शव, युवक पर था लाखों का कर्जा- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई पट्टी के पास शुक्रवार शाम एक युवक का शव झाड़ियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा। मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
मृतक की पहचान लोहारपुर निवासी आकाश कोड़े के रूप में हुई है। सबसे पहले युवक को फांसी पर लटके हुए दो युवकों ने देखा जो हवाई पट्टी पर रील बनाने गए थे। इसकी सूचना युवकों ने देहात थाना पुलिस को दी। बताया गया है मृतक ने पालतू जानवर बांधने वाले पट्टे से फांसी लगाई है। मृतक आकाश कोड़े के भाई ने बताया कि भाई आकाश पर लाखों रुपए का कर्जा था। जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। आकाश का बच्चा तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती है। आज दोपहर से आकाश घर से गायब था।