देर रात पुलिस पेट्रोल पंप के पास युवकों में चले चाकू, एक घायल ग्वालियर रैफर- Shivpuri News

शिवपुरी। कोतवाली थानांतर्गत पुलिस पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की देर रात दो युवकों का कोई विवाद हो गया। झगड़े में एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल से युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। घायल युवक ने पुलिस व मीडिया को झगड़े के संबंध में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि युवक के ग्वालियर से वापस लौटने के उपरांत ही मामले में कोई कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे एक युवक घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। युवक के पेट में से खून निकल रहा था, बताया जा रहा है कि युवक ने पहले तो उसे गोली लगना बताया लेकिन जब डाक्टरों को लगा कि चोट गोली की नहीं है तो पुष्टि के लिए युवक का सीटी स्केन करवाया गया। डाक्टरों के अनुसार चोट चाकू की थी। युवक को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान तुषार छारी के लिए रूप में की गई है।