पार्षद की 17 वर्षीय पोती की चिकन पॉक्स से मौत, परिजन ने जिला अस्पताल में किया हंगामा- Shivpuri News

शिवपुरी। जिला अस्पताल में शनिवार की दोपहर नगर पालिका पार्षद की पोती की अचानक मौत हो गई। जब बालिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो डाक्टरों ने बिना किसी परीक्षण के बिगड़ती तबीयत को सामान्य बुखार बता दिया, इसके अगले दिन ही उसकी मौत हो गई। मृतिका के स्वजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में इस दौरान न तो कोई स्ट्रेचर मिला और न ही डाक्टरों ने छात्रा को बिगड़ती तबीयत को गंभीरता से लिया। यही कारण रहा कि छात्रा की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद प्रतिभा गोपाल शर्मा की पोती हिमांशी पुत्री अजय शर्मा उम्र 17 साल को शुक्रवार की शाम अचानक से बुखार आ गया। बुखार तेज होने पर उसके स्वजन उसे अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में डाक्टरों ने हिमांशी का बिना कोई परीक्षण किए बुखार को सामान्य बताकर उसे घर ले जाने की सलाह दे दी। इसके बाद शनिवार की सुबह हिमांशी के शरीर पर चिकन पॉक्स के दाने उठ आए और तबीयत बिगड़ने लगी, जिस पर परिजन हिमांशी को जिला अस्पताल लेकर आए।
हिमांशी के दादा गोपाल शर्मा का आरोप है कि हिमांशी को अस्पताल के अंदर ले जाने के लिए वह स्ट्रेचर ढूंढते रहे लेकिन उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला। इस कारण अंततः वह हिमांशी को कंधे पर रखकर अंदर ले गए। वहाँ भी ड्यूटी डाक्टर को बुलाने में देरी की गई, जिससे लगातार उसकी हालत बिगड़ती चली गई और जब तक डाक्टर पहुंचा तब तक हिमांशी अंतिम सांस ले चुकी थी। जिला अस्पताल में बरती गई लापरवाही पर परिजन ने काफी हंगामा किया।