स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन के सिलसिले में रूपरेखा तय कर दी है। बुधवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा है कि सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों पर प्रातः 8 बजे तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायें। कार्यालय प्रमुख प्रातः 8 बजे तक कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। जन-गण-मन का सामूहिक गान करेंगे एवं नियत समय पर राष्ट्रीय ध्वज उतारने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। प्रातः 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सामूहिक रूप से भाग लेंगे। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस परेड ग्राउंड पर मुख्य कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपकर ईमानदारी से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि जिले में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 एवं 15 अगस्त की रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाये।
बैठक में वन मंडल अधिकारी सुधांशु यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी सहित अनुविभागीय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।