भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद द्वारा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल वितरित किए गए

शिवपुरी। सांस्कृतिक सप्ताह के द्वितीय दिन महिला सदस्यों द्वारा मेडिकल कॉलेज में फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। लगभग 300 मरीज को फल और बिस्कुट वितरित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता M.S. डॉ आशुतोष चौऋषिजी द्वारा की गई। कार्यक्रम संयोजिका डॉ ज्योति शुक्ला एवं डॉ रश्मि तोमर एवं डॉ निशा गोयल की देखरेख में सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ के बी वर्मा रहे।
सभी विशिष्ट अतिथि गण और सभी सम्मानीय सदस्यों का आभार श्रीमती वीनू गुप्ता द्वारा किया गया। फल वितरण पश्चात डॉ ज्योति शुक्ला एवं डॉ पंकज शर्मा जी के द्वारा शाखा के सदस्यों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था भी की गई थी अंत में शाखा सदस्यों द्वारा डीन डॉ के बी वर्मा एवं एमएस डॉ आशुतोष चौऋषिजी एवं डॉ ज्योति शुक्ला और डॉ रश्मि तोमर को शाखा का स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्यतः डॉ मेघा प्रभाकर, श्रीमती प्रियंका अग्रवाल,श्रीमती सोनम गोयल,श्रीमती नूपुर गुप्ता,श्रीमती रीता गुप्ता,सीए विजय गुप्ता, डॉ राजेंद्र पवैया,सीए सत्य प्रकाश अग्रवाल,शाखा कोषाध्यक्ष श्री आयुष अग्रवाल,श्री अक्षत बंसल,श्री धनुष गुप्ता जी आदि शाखा सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।