विजयपुरम निवासी पटवारी ने जहर खा कर अपनी जीवनलीला समाप्त की- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के विजयपुरम कॉलोनी निवासी एक रिटायर्ड पटवारी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। जहर खाने से पहले रिटायर्ड पटवारी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें पटवारी ने लिखा कि मैं अपनी बीमारी से परेशान होकर अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुरम कॉलोनी निवासी ज्ञानी चंद्र गुप्ता पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता उम्र 92 वर्ष ने सोमवार की शाम अपने घर पर जहर खा लिया जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि मृतक के एक बेटा एक बेटी थी। बेटा धर्मेंद्र की मौत करीब 12 वर्ष पहले कैंसर बीमारी से हो गई थी। रिटायर्ड पटवारी भी अपनी बीमारी के चलते परेशान रहता था। इसी के चलते रिटार्यड पटवारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।