टॉफी का लालच देकर पड़ोसी युवक ने 5 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार- Shivpuri News

शिवपुरी। रन्नौद थानांतर्गत एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली पांच साल की मासूम बच्ची को चाकलेट का लालच देकर उसे घर से दूर खेत पर ले गया। वहां उसने मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म सहित पाक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, आदिवासी मोहल्ले में रहने वाला 19 वर्षीय जगत सिंह पुत्र लखन आदिवासी गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे अपने पड़ोसी की पांच साल की मासूम बेटी को चाकलेट दिलवाने के बहाने घर से उठा ले गया। गांव में से बच्ची को चाकलेट और बिस्किट दिलाकर वह बच्ची को गोद में लेकर गांव के बाहर खेतों की तरफ चला गया। वहां आरोपित ने बच्ची से दुष्कर्म किया।
जब काफी देर तक बच्ची का कोई पता नहीं चला तो बच्ची की मां और अन्य स्वजन सहित बस्ती के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों के अनुसार, उन्हें खेतों में बच्ची की चीखने की आवाज सुनाई दी। मां ने जब बेटी की चीख सुनी तो वह खेत पर पहुंची। वहां आरोपित वारदात करता मिला। मासूम बच्ची खून से लथपथ जमीन पड़ी थी। गांव वालों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी के अनुसार आरोपित को गिरफ्तार कर बच्ची के न्यायालय में धारा 164 सीआरपीसी अंतर्गत बयान दर्ज करवा दिए हैं। आरोपित को जेल भेज दिया है।