शिवपुरी

पुलिस ने 43 हथियार व 22 जिन्दा राउण्ड कीमत 18 लाख के साथ इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही की जा रही है। अभियान प्रहार अपराधियों विरूध्द चलाया जा रहा है जिसमे सघन चैकिग एवं अवैध फायर आर्म्स एम्यूनेशन एवं फरारी, स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी एवं सक्रिय बदमाशों की धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस थाना खनियाधना ने अभियान के तहत दिनांक 26 मई 2023 को रेड्डी चौराहा खनियाधाना से चैकिंग के दौरान गाड़ी क्रमांक यूपी 32 टीएन 0672 से 20 पिस्टल व 20 जिन्दा राउण्ड बरामद किये गये थे, जिस पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 295/2023 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया था।

उक्त प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु बदमाशों एवं अवैध हथियारों की सप्लाई करने बालों पर दस–दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। थाना प्रभारी खनियाधान निरी धनेन्द्र सिह भदौरिया ने आर्म्स एक्ट मे पहले से गिरफ्तार आरोपी गब्बर रजक को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था जिससे पुलिस द्वारा शख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह हथियारों की पहली खेप मे पिस्टल व कट्टे भागीरथ शर्मा पुत्र राजेश शर्मा उम्र 29 साल व राबिया ( बदला हुआ नाम) उर्फ फिरोजा उर्फ नूर मोहम्मद मुसलमान पत्नि भागीरथ शर्मा उम्र 30 साल के प्लांट क्रमांक बी 65 सेकन्ड फ्लोर अखिल नगर गोल्ड सुख के पीछे मालवीय नगर जयपुर राजस्थान से लाया था, पैमेन्ट नहीं होने से डिलीवरी नहीं की गई थी।

उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी खनियाधाना धनेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार सुदा आरोपी के घर करैरा पर दविस देकर 15 पिस्टल एवं 8 देशी कट्टे कुल 23 अवैध हथियार जप्त किये गये हैं। आरोपी गब्बर रजक से अभी तक कुल 43 अवैध हथियार 22 जिन्दा राउण्ड बरामद किये गये हैं। जिनकी कीमत करीवन 18,00,000 रुपये है जो कि अभी तक की सबसे बडी कार्यवाही की गयी है।

उक्त कार्यवाही मे निरी. धनेन्द्र सिह भदौरिया , उनि रणवीर सिह चौहान मय सउनि अजय पटेल , सउनि प्रकाश कौरव , आर मजीत मलिक ,आर राधेश्याम जादौन, आर. हेमसिह गुर्जर , आर. 363 जयवीर गुर्जर का सहयोग रहा एवं देवेन्द्र सैन साइबर सैल शिवपुरी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!