शिवपुरी
मनियर में बोलेरो की टक्कर से 5 वर्षीय बालक की मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनियर टोल टैक्स पर एक बोलेरो चालक ने गाड़ी बैक करते समय एक बच्चे को कुचल दिया जिसमे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मनियर टोल टैक्स के पास निवास करने वाले राजू शिवहरे का 5 वर्षीय बेटा पुनीत शिवहरे घर के बाहर खेल रहा था। तभी बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने पीछे देखे बिना गाड़ी को बैक कर दिया और बच्चा गाड़ी के नीचे आ गया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।