नशे में धुत बुलेरो चालक ने रोड़ किनारे जा रहे बुजुर्ग में मारी जोरदार टक्कर, उपचार के दौरान मौत

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर ट्रांसपोर्ट के सामने आज सुबह रोड़ किनारे जा रहे बुजुर्ग को नशे में धुत बुलेरो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी हादसे में बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लालमाटी क्षेत्र निवासी बुजुर्ग विष्णु रजक पुत्र मंगलिया रजक उम्र 65 साल कई वर्षों से महावीर ट्रांसपोर्ट के पास अपनी झोपड़ी बनाकर रहता था और वहीं चौकीदारी का कार्य करता था। आज सुबह करीब 8:30 बजे जब वह महावीर ट्रांसपोर्ट के बाहर सड़क किनारे जा रहा था, तभी सामने से आ रहे नशे में धुत बुलेरो क्रमांक MP33C4006 के चालक ने बुजुर्ग में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
हादसे में बुजुर्ग को गंभीर चोट आईं जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। गाड़ी किसी गजराज सिंह रावत की बताई जा रही है। पुलिस ने बुलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।