शिवपुरी

आधार अपडेट कार्य शिवपुरी जिले में इन सेंटरों पर किया जा रहा है- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले में आधार अपडेट करने का कार्य आधार केंद्रों पर किया जा रहा है। अभी लाडली बहना योजना के लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता है हितग्राही आधार अपडेशन करवा रहे हैं। शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार नंबर अपडेट रखें।

शिवपुरी जिले के लिए निर्धारित किए गए सेंटरों में जनपद बदरवास के लिए मण्डी रोड नगर पालिका बदरवास एवं जनपद पंचायत बदरवास, जनपद करैरा के लिए बस स्टेण्ड के पास बीसीडी करैरा, एमजीबी बैंक फूटा ताल करैरा, कार्यालय जनपद करैरा, कृषि उपज मण्डी करैरा, नवीन शासकीय अस्पताल करैरा तथा गांधी रोड़ करैरा, सीएससी आधार डेमोग्राफिक अपडेट सेंटर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गांधी रोड शिवपुरी, जनपद खनियांधाना के लिए लोक सेवा केन्द्र खनियांधाना, जनपद पंचायत खनियाधाना।

जनपद कोलारस के लिए आधार सेंटर एमजीवी बैंक लुकवासा, जनपद पंचायत कोलारस, पुरानी तहसील बदरवास, जनपद पंचायत नरवर के लिए कार्यालय जनपद पंचायत नरवर, जनपद पंचायत पिछोर के लिए आईसीडीएस राजा मोहल्ला काली मंदिर के पास पिछोर, एमजीबी बैंक डाक बंगला पिछोर, सबपोस्ट ऑफिस पिछोर, कृष्णानेट भौति तहसील पिछोर, जनपद पंचायत पोहरी के लिए एसबीआई पोहरी धर्मेन्द्र राठौर, पोस्ट ऑफिस पोहरी।

जनपद शिवपुरी के लिए शासकीय आईसीडीसी शहरी परियोजना महिला बाल विकास कार्यालय 14 नम्बर कोठी के पास, झांसी तिराहा स्थित आधार सेवा केन्द्र यूको बैंक शिवपुरी, पोस्ट ऑफिस सिटी कोतवाली रोड शिवपुरी, खेड़ापति मंदिर के पास राज फोटो पैलेस आधार सेवा केन्द्र, सीएससी आधार डेमोग्राफिक अपडेट सेंटर शिवा कम्प्यूटर एबी रोड स्थित मनियर टोलटैक्स श्री बांकड़ेजी मार्केट शिवपुरी, छत्री रोड़ स्थित बीएसएनएल मैन एक्सचेंज ऑफिस, सिद्धेश्वर मंदिर रोड बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!